उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 26 दिसंबर को रोहतक में
740 महिलाओं सहित एमडीयू के 1216 अभ्यर्थियों को पीएचडी उपाधि प्रदान करेंगे।
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) का 18वां दीक्षांत समारोह 26 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।
कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने बताया कि भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। उपराष्ट्रपति कार्यक्रम में दीक्षांत भाषण देंगे। हरियाणा के राज्यपाल तथा मदवि के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय इस दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत तथा हरियाणा के उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा इस समारोह में बतौर विशिष्ठ अतिथि शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि 18वें दीक्षांत समारोह में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत को डी लिट (डाक्टर ऑफ लेटर्स-ला)(आनरिस कोज़ा) की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।
दीक्षांत समारोह में 1216 अभ्यर्थियों को पीएचडी उपाधि प्रदान की जाएगी। इसमें 740 अभ्यर्थी महिलाएं तथा 476 पुरुष हैं। समारोह में बेस्ट पीएचडी थीसिस अवार्डीज तथा तीन मेडलिस्ट्स को पुरस्कृत किया जाएगा।
यह समारोह टैगोर सभागार में सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा।