उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 26 दिसंबर को एमडीयू के 18वें दीक्षांत समारोह में होंगे मुख्य अतिथि
तैयारियों को लेकर कुलपति ने शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का 18वां दीक्षांत समारोह पूरी गरिमा के साथ सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के लिए जरूरी तैयारियां पूरी करने का आह्वान कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने रविवार को टैगोर सभागार में विश्वविद्यालय के शिक्षकों व गैर शिक्षक कर्मियों को संबोधित करते हुए किया।
कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने कहा कि दीक्षांत समारोह एक महत्वपूर्ण समारोह है, इस समारोह को सुचारू रूप से आयोजित करने में कोई कसर नहीं रहनी चाहिए।
इससे पूर्व, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो सुरेन्द्र कुमार, रजिस्ट्रार प्रो गुलशन लाल तनेजा, डीन सीडीसी प्रो ए एस मान, परीक्षा नियंत्रक डॉ बी एस सिन्धु व प्रो नसीब सिंह गिल ने संबोधित करते हुए दीक्षांत समारोह प्रक्रिया संबंधित ब्रीफिंग दी।
टैगोर सभागार में आयोजित बैठक में दीक्षांत समारोह आयोजन संबंधित सभी समितियों के समन्वयक तथा सदस्य शामिल हुए। बैठक उपरांत समारोह शोभायात्रा का पूर्वाभ्यास किया गया।
इस दीक्षांत समारोह के लिए अनिवार्य पूर्वाभ्यास 25 दिसंबर को टैगोर सभागार में सुबह 9 बजे से आयोजित किया जाएगा। जो अभ्यर्थी पूर्वाभ्यास में शामिल होंगे, उन्हें ही दीक्षांत समारोह में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 18वें दीक्षांत समारोह में भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि होंगे। वे समारोह में दीक्षांत भाषण देंगे। समारोह की अध्यक्षता हरियाणा के राज्यपाल तथा मदवि कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय करेंगे।
पांच वर्ष के अंतराल उपरांत आयोजित किए जा रहे इस दीक्षांत समारोह में 1217 अभ्यर्थियों को पीएचडी उपाधि प्रदान की जाएगी।
दीक्षांत समारोह में काले कपड़े, पेन, पेंसिल सहित अन्य चीजें ले जाना रहेगा निषेध
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय द्वारा 26 दिसंबर को आयोजित किए जा रहे 18वें दीक्षांत समारोह स्थल टैगोर सभागार में कई वस्तुओं को ले जाना निषेध रहेगा।
एमडीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ बी एस सिन्धु ने बताया कि धूम्रपान संबंधित वस्तु (बीड़ी, सिगरेट), खानपान की वस्तुएं, बैग, ब्रीफकेस, सूटकेस, खिलौना, पानी की बोतल, सॉफ्ट ड्रिंक्स, कोई भी ज्वलनशील पदार्थ, पेन, पेंसिल, स्याही, हथियार, काले रंग का कोई भी कपड़ा, पटाखे, गन पाउडर, एसिड आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
अभ्यर्थी तथा ड्यूटी स्टाफ सदस्य केवल मोबाइल फोन तथा वैलेट (जिसमें पैसे और पहचान पत्र ही हो), ले जा पाएंगे। दीक्षांत समारोह के दौरान मोबाइल फोन को साइलेंट मोड पर रखना होगा।
दीक्षांत समारोह के दौरान टैगोर सभागार में मूवमेंट की अनुमति नहीं होगी। सुरक्षा कारणों से सुबह दस बजे के बाद टैगोर सभागार में एंट्री की भी अनुमति नहीं होगी। प्रत्येक विवि कर्मी को अपने साथ पहचान पत्र तथा दीक्षांत समारोह के लिए आवंटित पहचान टैग (ड्यूटी पास) रखना होगा।