हरियाणा राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने किया वन स्टॉप सेंटर व नागरिक अस्पताल में सुविधाओं का निरीक्षण

हरियाणा राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने किया वन स्टॉप सेंटर व नागरिक अस्पताल में सुविधाओं का निरीक्षण

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने कहा कि आयोग बेटियों व महिलाओं की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। केंद्र और प्रदेश सरकार भी महिलाओं व लड़कियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह सजग है।

सोनिया अग्रवाल स्थानीय वन स्टॉप सेंटर तथा नागरिक अस्पताल में निरीक्षण के उपरांत नागरिक अस्पताल परिसर में मीडिया कर्मियों से संवाद कर रही थी। उन्होंने वन स्टॉप सेंटर में संबंधित अधिकारियों से उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली तथा नागरिक अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पुष्पेंद्र कुमार व अन्य संबंधित डॉक्टरों से स्वास्थ्य सेवाओं व दवाइयों की उपलब्धता व प्रयोगशाला में की जा रही जांच आदि की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पीड़ित महिलाओं के लिए संचालित वन स्टॉप सेंटर में सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जाती है। उन्होंने स्थानीय नागरिक अस्पताल के निरीक्षण के दौरान प्रतीक्षा कर रहे मरीजों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है तथा मुफ्त दवाइयां भी दी जा रही है। उन्होंने नागरिक अस्पताल में आंखों की ओपीडी, स्त्री रोग ओपीडी, फिजियोथेरेपी, प्रसव, ब्लड सेंटर, आपातकालीन, वरिष्ठ नागरिकों के लिए आंखों की ओपीडी इत्यादि का निरीक्षण किया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपिका सैनी, डॉ. दिनेश गर्ग, वन स्टॉप सेंटर की प्रशासिका करमिंदर कौर, सुरेश भारद्वाज, सीमा, अनीता, पूनम, अजय, विकास, राहुल आदि मौजूद रहे।