विश्वविद्यालय स्तर पर आर्थिक संसाधन पैदा करने के सरकारी फरमान के खिलाफ विश्वविद्यालय समुदाय का जोरदार प्रदर्शन
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
रोहतक, गिरीश सैनी। प्रदेश सरकार द्वारा विश्वविद्यालयों के भरण-पोषण के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर ही आर्थिक संसाधन पैदा करने के फरमान के खिलाफ महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि), रोहतक और पं. बीडी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक के विश्वविद्यालय समुदाय ने मंगलवार को व्यापक विरोध व्यक्त किया।
विश्वविद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले राज्य सरकार के खिलाफ इस विरोध प्रदर्शन में दोनों विश्वविद्यालयों के गैर शिक्षण कर्मचारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने एकजुट होकर हाथ मिलाया। भीषण गर्मी के बीच विरोध प्रदर्शनकारियों ने मदवि परिसर और स्वास्थ्य विज्ञान विवि परिसर से होते हुए शहर के मध्य स्थित लघु सचिवालय तक पैदल मार्च किया। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन की ओर से रोहतक के उपमंडल अधिकारी राकेश कुमार सैनी को ज्ञापन सौंपा। विश्वविद्यालय स्तर पर ही आर्थिक संसाधन पैदा करने के इस सरकारी फरमान के खिलाफ विश्वविद्यालय समुदाय में भारी रोष व्याप्त है।