विकसित भारत संकल्प यात्रा का आसन, भालौठ, कारोर व खरावड़ गांवों में हुआ भव्य स्वागतः उपायुक्त अजय कुमार

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आसन, भालौठ, कारोर व खरावड़ गांवों में हुआ भव्य स्वागतः उपायुक्त अजय कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी । उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन द्वारा एलईडी के माध्यम से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी देने के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संदेश भी सुनाया जा रहा है।

उपायुक्त ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को दो वैन द्वारा जिला में चार गांवों आसन, भालौठ, कारोर एवं खरावड़ में कार्यक्रम आयोजित किए गए इन कार्यक्रमों में योजना के लाभार्थियों ने मेरी कहानी-मेरी जुबानी के तहत अपने अनुभव साझा किए। इन लाभार्थियों में स्वत: बने राशन कार्ड, स्वत: बनी पेंशन, आयुष्मान योजना लाभार्थी आदि शामिल है।

आसन गांव में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 629 लाभार्थी है, जिनमें 375 वृद्धावस्था पेंशन, 36 दिव्यांग पेंशन, 171 विधवा पेंशन, 43 निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता, दो लाडली पेंशन तथा स्कूल न जाने वाले दो दिव्यांग बच्चों को वित्तीय सहायता के लाभार्थी शामिल है। गांव में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 25 अप्रैल 2022 के बाद 42 पेंशन स्वत: बनी है। आयुष्मान कार्ड, चिरायु हरियाणा के  इस गांव में 1418 लाभार्थी है। आयुष्मान कार्ड का 39 लाभार्थियों ने लाभ लिया है। इन लाभार्थियों को 10 लाख 27 हजार रुपये की दावा राशि दी गई है।

उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि भालौठ गांव में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 959 लाभार्थी है, जिनमें से 562 वृद्धावस्था पेंशन, 53 दिव्यांग पेंशन, 271 विधवा पेंशन, 58 निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता, 12 लाडली पेंशन तथा स्कूल न जाने वाले 3 दिव्यांग बच्चों को वित्तीय सहायता के लाभार्थी शामिल हैं। गांव में गत 25 अप्रैल 2022 के बाद 55 पेंशन स्वत: बनी है। आयुष्मान कार्ड, चिरायु हरियाणा के  इस गांव में 2544 लाभार्थी है। आयुष्मान कार्ड का 63 लाभार्थियों ने लाभ लिया है। इन लाभार्थियों को 18 लाख 29 हजार रुपये की दावा राशि दी गई है।