भाषण प्रतियोगिता में विक्रम प्रथम, मान्या द्वितीय

भाषण प्रतियोगिता में विक्रम प्रथम, मान्या द्वितीय

रोहतक, गिरीश सैनी। पदमश्री डॉ. एस. आर. रंगानाथन जी की जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज के पुस्तकालय विभाग द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम संयोजिका पुस्तकालय अध्यक्षा डॉ चित्रा शर्मा ने बताया कि भारत में पुस्तकालय विज्ञान के पितामह पदम श्री डॉ एस. आर. रंगानाथन की जयंती पर 12 अगस्त का दिन राष्ट्रीय पुस्तकालय अध्यक्ष दिवस के रूप में मनाया जाता है।

प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि समाज को जानने से पहले खुद की क्षमताओं को जानें। उन्होंने किताबों के साथ वक्त बिताने के लिए प्रेरित किया। भाषण प्रतियोगिता में विक्रम प्रथम, मान्या दूसरे तथा पलक तीसरे स्थान पर रहे। विश्वजीत, मुस्कान व हर्षिता को बेस्ट एफर्ट से नवाजा गया। निर्णायक की भूमिका डॉ अंजू देशवाल व डॉ रजनी ने निभाई। इस दौरान डॉ प्रोमिला यादव, सुमित कुमार व ज्योति आदि मौजूद रहे।