दोआबा कालेज में विक्रम हाज़रा की भजन संध्या आयोजित
जालन्धर, 17 मई, 2024 दोआबा कालेज में ऑर्ट ऑफ लिविंग के संयोग से श्री रवि शंकर- ऑर्ट ऑफ लिविंग संस्था के संस्थापक की सालगिरह को समर्पित प्रख्यात भजन गायक विक्रम हाज़रा की भजन संध्या का आयोजन कालेज के वीरेन्द्र ऑडिटोरियम में किया गया जिसमें श्री ध्रुव मित्तल-कोषाध्यक्ष बतौर समारोह अध्यक्ष, डॉ. सुषमा चावला-उप प्रधान, श्री हरीश गुप्ता, डॉ. सतपाल गुप्ता, श्री अरूण मित्तल-मैंबर कालेज प्रबन्धकीय समिति बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए । जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्राध्यापको व विद्यार्थियों ने किया ।
प्रसिद्ध गायक विक्रम हाज़रा एवं गणमान्यों का स्वागत करते हुए प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि विक्रम हाज़रा की गायकी एक अध्यात्मिक एवं दैव्य वातावरण पैदा कर देती है जिससे उनके सुनने वालों में एक आलौकिक सुकून एवं शान्ति का भाव पैदा होता है जो कि उनके सुनने वालों के लिए बहुत बड़ी बात है ।
इस मौके पर विक्रम हाज़रा ने अपनी मधुर आवाज़ एवं संगीत द्वारा सभी श्रोताओं को अपने भजनो से मंत्र-मुग्ध कर झूमने पर मजबूर कर दिया । उन्होंने कई प्रसिद्ध भजन अपने अंदाज में सुनाए जिसमें श्रोताओं ने भरपूर आनन्द लिया । प्रसिद्ध वायलिनिस्ट श्री मानस ने विक्रम हाज़रा का बखूबी साथ दिया । प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. प्रेम राणा, डॉ. ओमिन्द्र जोहल, प्रो. गरिमा चौड्डा, प्रो. सुखविन्द्र सिंह, डॉ. सुरेश मागो-संयोजको, एवं कालेज प्रबन्धकीय समिति के गणमान्यों ने श्री विक्रम हाज़रा व श्री मानस को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया । प्रो. साक्षी चोपड़ा ने मंच संचालन बखूबी किया ।
दोआबा कालेज में आयोजित विक्रम हाज़रा की भजन संध्या में विक्रम हाज़रा भजन पेश करते हुए । साथ में श्री ध्रुव मित्तल, डॉ. सुषमा चावला, प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी विक्रम हाज़रा को सम्मानित करते हुए ।