ट्रांसफार्मर जलने से परेशान ग्रामीणों ने की सरकार के खिलाफ नारेबाजी

ट्रांसफार्मर जलने से परेशान ग्रामीणों ने की सरकार के खिलाफ नारेबाजी

बाढ़डा, गिरीश सैनी। बिजली का ट्रांसफार्मर जलने के 24 घंटे बीतने पर भी कोई समाधान ना निकलने से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को उपमंडल के गांव नांधा में अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक राजू मान की अगुवाई में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। गुस्साए ग्रामीणों ने चेतावनी कि अगर उनकी समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे बाढ़डा में एसडीएम कार्यालय पर धरना देने पर मजबूर होंगे।

किसान नेता राजू मान ने कहा कि सरकार के कुप्रबंधन का खामियाजा जनता भुगत रही है। उन्होंने कहा कि बाढड़ा उपमंडल के अनेक गांव बिजली के कटों से त्रस्त हैं। मान ने कहा कि भारी बिल चुकाने के बावजूद लाखों उपभोक्ताओं को ना केवल दिन में बल्कि रात में भी अनगिनत बार बिजली की आंख मिचौली का सामना करते हुए भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। हालात ये हैं कि लोग अपने दैनिक कामों को छोड़कर बिजली को लेकर प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं।

इस दौरान बिजेंद्र सिंह, रणसिंह, जगबीर, महताब सिंह, ओमप्रकाश, महाबीर, जुगेश सेठ, सोमबीर, रघुबीर, दिलबाग सिंह, वेद प्रकाश आदि ग्रामीण मौजूद रहे।