नारा लेखन व पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में विनीत, प्राची व राघव प्रथम
रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज में आत्महत्या रोकथाम दिवस के मौके पर स्टूडेंट काउंसलिंग सेल के तत्वावधान में नारा लेखन व पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लगभग 40 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता मे भाग लेते हुए अपनी आकर्षक रचनाओं के माध्यम से भाव व्यक्त किए। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन को एक चुनौती मानते हुए उसका सामना हर परिस्थिति में डटकर करना चाहिए। आत्महत्या कभी भी किसी परेशानी का समाधान नहीं हो सकता। प्रकोष्ठ संयोजक वंदना रंगा ने बताया कि समाज में आती विकृतियों के कारण आत्महत्याओं से जुड़े आंकड़ों पर नियंत्रण के लिए जागरूकता आवश्यक है।
प्रतियोगिता में विनीत, प्राची व राघव प्रथम, अंजू व आकाश दूसरे तथा हर्षित व तान्या तीसरे स्थान पर रहे। नेहा, अमन व राहुल को सांत्वना पुरस्कार मिला। प्राचार्य ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी। इस प्रतियोगिता का आयोजन चंदना जैन तथा डॉ नीतू अनेजा की देख रेख में किया गया। इस दौरान स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।