डिजिटल पोस्टर मेकिंग में विनिती, फोटोग्राफी में मीनू रहे अव्वल

पर्यावरण विज्ञान विभाग में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।

डिजिटल पोस्टर मेकिंग में विनिती, फोटोग्राफी में मीनू रहे अव्वल

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के पर्यावरण विज्ञान विभाग में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।

पर्यावरण विज्ञान विभागाध्यक्षा एवं डीन, फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज प्रो. राजेश धनखड़ ने कार्यक्रम के प्रारंभ में बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के इस वर्ष के थीम का फोकस भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखे पर है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या वृद्धि, तेजी से बढ़ते औद्योगीकरण, शहरीकरण, जलवायु परिवर्तन के चलते  दुनिया की एक तिहाई आबादी घटते जल और कम होती भूमि के बढ़ते प्रभावों का सामना कर रही है। उन्होंने कहा कि इन पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना करने के लिए पर्यावरण संरक्षण के लिए वैश्विक स्तर पर एकजुट होकर सामूहिक प्रयास करने होंगे।

इस मौके पर डिजिटल पोस्टर मेकिंग तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें यूटीडी तथा संबद्ध महाविद्यालयों के लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। डिजिटल पोस्टर मेकिंग में विनिती प्रथम, मीनू दूसरे व अमन तीसरे स्थान पर रहे। फोटोग्राफी में मीनू ने प्रथम, हिना गुप्ता ने दूसरा तथा मोनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

पर्यावरण को बचाने के लिए व्यक्ति भूमिका निभाने के इवेंट में भारती सिंह प्रथम, भाग्यश्री दूसरे तथा सपना तीसरे स्थान पर रही। निर्णायक मंडल में प्रो. जे.एस. लौरा, डॉ. सुनील कुमार यादव तथा रचना भटेरिया शामिल रहे। डा. बबीता खोसला तथा डा. गीता ने कार्यक्रम का समन्वयन एवं संचालन किया। इस दौरान प्राध्यापक, शोधार्थी एवं प्रतिभागी विद्यार्थी मौजूद रहे।