विपिन वधवा बने ऑल हरियाणा यूनिवर्सिटी एम्पलाइज फेडरेशन के प्रधान

विपिन वधवा बने ऑल हरियाणा यूनिवर्सिटी एम्पलाइज फेडरेशन के प्रधान

रोहतक, गिरीश सैनी। ऑल हरियाणा यूनिवर्सिटी एम्पलाइज फेडरेशन की एक बैठक एमडीयू के गैर शिक्षक कर्मचारी कल्याण संघ कार्यालय में चेयरमैन अनिल मल्होत्रा की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन सचिव अजमेर सिंह ने किया, जिसमें राज्य के सभी विवि की यूनियनों के प्रधान, महासचिव व अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।

 

इस बैठक में सर्वसम्मति से गुजवि के गैर शिक्षक कर्मचारी कल्याण संघ के प्रधान विपिन वधवा को ऑल हरियाणा यूनिवर्सिटी एम्पलाइज फेडरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वहीं संदीप झुरिया को सचिव नियुक्त गया है। निवर्तमान प्रधान अनिल मल्होत्रा ने अपने कार्यकाल की समीक्षा प्रस्तुत की। नवनियुक्त चेयरमैन विपिन वधवा ने धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी कार्यकाल में सभी विवि की बैठक कर सभी मांगों पर विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी विवि की समस्या को प्राथमिकता के साथ लेते हुए समाधान कराया जाएगा।

 

इस बैठक में पूर्व चेयरमैन राज कुमार शर्मा, पूर्व प्रधान कुलवंत मलिक, पूर्व महासचिव सुरेश कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ विजय पाल, उपप्रधान ज्ञान सिंह, कार्यकारिणी सदस्य आशा बाल्यान, उपप्रधान धर्मेंद्र शर्मा, पीजीआई संघ के प्रधान वजीर सिंह, वरिष्ठ उपप्रधान संजय सिंहमार, लुवास हिसार के प्रधान दयानंद सोनी, जीजेयू के पूर्व प्रधान इंद्राज भारती, उपप्रधान दीपक जांगड़ा, महासचिव सुशील कुमार, प्रेस सचिव मुकेश तंवर सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।