हिंदी दिवस पर गायन प्रतियोगिता में विशाल प्रथम
रोहतक, गिरीश सैनी। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय लालनाथ हिंदू कॉलेज के हिंदी विभाग में भक्ति कालीन कवियों के दोहे, पद, भजन व गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा ही नहीं, हमारे भावों, विचारों, मानवीय मूल्यों और संस्कृति की संवाहक भी है।
कार्यक्रम संयोजिका एवं विभागाध्यक्षा डॉ अंजू देशवाल ने प्रतियोगिता के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भक्तिकालीन साहित्य हिंदी साहित्य में विशेष महत्व रखता है। डॉ गीता ने कार्यक्रम संचालन किया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ रजनी कुमारी व डॉ रिचा भटनागर ने निभाई। इस प्रतियोगिता में विशाल प्रथम, हेमन व मंदीप दूसरे तथा विश्वजीत व मनोज तीसरे स्थान पर रहे। सांत्वना पुरस्कार चिराग व हिमांशु को मिला। डॉ सीमा रानी ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान डॉ रश्मि छाबड़ा, डॉ सुमित कुमारी दहिया, डॉ हर्षिता छिक्कारा, किरण, डॉ सविता, ज्योति, मनीषा सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।