उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह आयोजित

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में मंडल रोजगार कार्यालय द्वारा व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसके तहत बनियानी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पटवापुर स्थित राजकीय उच्च विद्यालय, आंवल व महम स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में संगोष्ठियां आयोजित की गई।

इस आयोजन में सहायक रोजगार अधिकारी ऋचा आर्य, युवा प्रोफेशनल पुष्पा व सुमित ने विद्यार्थियों को जानकारी दी। स्थानीय एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर की ओर से तरुण ने स्थानीय आईएमटी द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न डिप्लोमा कोर्सेज तथा एमएसएमई में रोजगार के अवसरों बारे जानकारी दी। इस दौरान रोजगार के क्षेत्र में उभर रहे नए क्षेत्रों जैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता, डाटा एनालिसिस से सम्बंधित कोर्सों की जानकारी भी दी गई। विद्यार्थियों को स्थानीय रोजगार कार्यालय में संचालित किए जा रहे मॉडल करियर सेंटर (एमसीसी) के बारे में अवगत करवाया गया।

सहायक रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार विभाग की वेबसाइट  तथा मॉडल करियर सेंटर के तहत एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने का तरीका एवं उसके फायदों के बारे में जानकारी दी ताकि प्रार्थी अपना नाम पंजीकरण करवाकर प्रत्येक माह लगाये जाने वाले ऑनलाइन/ऑफलाइन रोजगार मेलों में शामिल होकर निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सके तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सके।