मंडल रोजगार कार्यालय द्वारा व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। सफलता के लिए विद्यार्थियों को अपनी कमजोरी पहचानने की जरूरत है। यह बात मंडल रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने कही। इस दौरान बताया गया कि युवाओं को अपनी रुचि के मुताबिक अपने करियर का चयन करना चाहिए। इसके अलावा विद्यार्थी सफल व प्रबुद्ध लोगों की जीवनी का अध्ययन अवश्य करें। विद्यार्थियों को बताया गया कि स्वरोजगार या निजी क्षेत्र में काम करने के लिए 10वीं व 12वीं के बाद व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया जा सकता है।
रोजगार विभाग की वेबसाइट hrex.gov.in तथा एमसीसी के तहत एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने का तरीका एवं उसके फायदे के बारे में जानकारी भी दी गई। इस दौरान मंडल रोजगार अधिकारी सोनम गोयल, सहायक रोजगार अधिकारी मोनिका सिंह और ऋचा आर्य, पुष्पा ने अपने विचार रखे।