सावित्रीबाई फुले की जयंती पर स्वैच्छिक रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर 3 जनवरी को
रोहतक, गिरीश सैनी। भारत की प्रथम महिला शिक्षिका, महान समाज सुधारक व नारी मुक्ति आंदोलन की प्रणेता सावित्रीबाई फुले की 194वीं जयंती के उपलक्ष्य में 3 जनवरी को सैनी धर्मशाला, मोहल्ला सैनीवास, नजदीक गौड़ कॉलेज में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सैनी धर्मशाला मोहल्ला सैनीवास के प्रधान दीपक सैनी ने ये जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार, 3 जनवरी 2025 को सुबह 9:00 बजे सैनी धर्मशाला परिसर में सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम का शुरुआत की जाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर में शुगर व बीपी की जांच की जाएगी।