स्वयंसेवकों को प्राथमिक चिकित्सा के प्रति जागरूक किया
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज की वाईआरसी इकाई के तत्वावधान में एक दिवसीय बेसिक फर्स्ट ऐड एंड बेसिक डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने की।
बतौर मुख्य वक्ता करमवीर सिंह ने स्वयंसेवकों को प्राथमिक चिकित्सा तथा सीपीआर के विषय में बताया। उन्होंने प्राकृतिक तथा मानवीय आपदाओं के प्रति जागरूक करते हुए इससे बचाव के तरीकों की जानकारी भी दी। प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने प्राथमिक चिकित्सा की अहमियत बताते हुए स्वयंसेवकों का आह्वान किया कि वे समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाएं। कार्यक्रम संयोजक डॉ शालू जुनेजा ने स्वागत संबोधन किया तथा मुख्य वक्ता का परिचय दिया। डॉ राजेश ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन वाईआरसी स्वयंसेवक अभिनव कत्याल ने किया।