स्वीप अभियान के तहत डीसी के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता गतिविधियां लगातार जारी

स्वीप अभियान के तहत डीसी के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता गतिविधियां लगातार जारी

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार के निर्देशानुसार जिला में विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से निरंतर मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। शिक्षण संस्थाएं इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए विद्यार्थियों को मतदान में भाग लेने की शपथ दिलवा रही है तथा मतदान में भाग लेने के लिए हर मतदाता को प्रोत्साहित कर रही है।

एमडीयू में स्वीप अभियान के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, यूजीसी के पूर्व चेयरमैन प्रो. वेद प्रकाश ने विद्यार्थियों के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने सभी को शपथ दिलवाई।

स्थानीय दादा लख्मीचंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विवि में स्वीप के तहत युवाओं की विधानसभा चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों के अलावा शिक्षकों की भी भागीदारी रही। कार्यक्रम में प्रत्येक वोट के महत्व को रचनात्मक रूप से दृशाया। इस  मौके पर एक स्लाइड शो भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें मतदान के महत्व और लोकतंत्र को मजबूत करने में मतदान की भूमिका को  दिखाया गया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप अभियान के नोडल अधिकारी नरेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों का हर निर्वाचन में मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया। कुलपति गजेंद्र चौहान ने सामाजिक और राजनीतिक बदलाव करने में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला।

स्वीप अभियान के तहत स्थानीय जाट कॉलेज में मतदाता जागरूकता के लिए रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदाताओं ने विधानसभा चुनाव में मतदान में भाग लेने का संकल्प लिया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कलानौर में नारी का गौरव महिला ब्लॉक संगठन द्वारा मतदाताओं को मतदाता जागरूकता शपथ दिलवाई। गांव मोखरा स्थित साक्षी मलिक राजकीय महाविद्यालय में स्वीप अभियान के तहत विद्यार्थियों को निडर होकर तथा बिना प्रलोभन के विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।