शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के साथ मतदाता जागरूकता गतिविधियां जारीः जिला निर्वाचन अधिकारी

शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के साथ मतदाता जागरूकता गतिविधियां जारीः जिला निर्वाचन अधिकारी

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के साथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निरंतर जागरूकता गतिविधियां जारी है।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप के नोडल अधिकारी नरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में संबंधित विभागों द्वारा निरंतर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा भी विशेषकर महिलाओं को विधानसभा चुनाव में निडर होकर व बिना किसी प्रलोबन के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। विभाग द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता व रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाकर हर निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा विभाग द्वारा महिलाओं को मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलवाई जा रही है।