हिंदू कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित

हिंदू कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला उपायुक्त अजय कुमार व अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह के मार्गदर्शन में स्वीप के तहत स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज की यूथ रेडक्रॉस इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने उन्हें मतदान करने की शपथ दिलाई। साथ ही उन्हें अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रशिक्षण अधिकारी रवि दत्त, डॉ राजेश, वाईआरसी काउंसलर डॉ शालू जुनेजा मौजूद रहे।