जीयू में मतदाता जागरूकता अभियान शुरु, कुलपति प्रो दिनेश कुमार ने किया सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन
रोहतक, गिरीश सैनी। मतदान के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को गुरुग्राम विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह के साथ जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार किए गए सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन किया। इस दौरान कुलपति ने उपस्थित विद्यार्थियों से मतदान में शत प्रतिशत सहभागिता का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी खींच कर सोशल मीडिया पर डालें, ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान के प्रति जागरूक हों और मतदाताओं की संख्या बढ़े।
कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि मतदान करना हर भारतीय नागरिक का अधिकार है। मतदान लोकतंत्र में सीधी सहभागिता का अवसर प्रदान करता है। जितने अधिक लोग मताधिकार का प्रयोग करेंगे, लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा। कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह ने भी विद्यार्थियों से सेल्फी प्वाइंट में आकर सेल्फी लेकर इस मुहिम को सफल बनाने की अपील की। इस दौरान शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।