स्वीप अभियान के तहत कार्यालयों व शिक्षण संस्थाओं में दिलाई गई मतदाता शपथः उपायुक्त अजय कुमार

एडीसी वैशाली सिंह ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई शपथ।

स्वीप अभियान के तहत कार्यालयों व शिक्षण संस्थाओं में दिलाई गई मतदाता शपथः उपायुक्त अजय कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार तथा अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी वैशाली सिंह के मार्गदर्शन में जिला में मतदाताओं को मतदान में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्वीप अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। अब तक जिला में 3 लाख से ज्यादा मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाई जा चुकी है।

स्वीप के विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को सभी कार्यालयों, सरकारी व निजी शिक्षण संस्थाओं तथा अन्य संस्थाओं में मतदाता शपथ दिलाई गई। जिला प्रशासन द्वारा स्वीप के तहत सभी सरकारी व मान्यता प्राप्त निजी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों, विश्वविद्यालयों, पीजीआईएमएस, आंगनबाड़ी केंद्रों, राशन डिपो के माध्यम से मतदाता शपथ दिलाई जा रही है।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी वैशाली सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए जिला में सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है। वैशाली सिंह ने स्वीप गतिविधियों के तहत स्थानीय जिला विकास भवन में कार्यरत सभी कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलवाई। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलवाई।

अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा आम चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से स्वीप अभियान के तहत अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिला में प्रथम बार मतदाता बने युवाओं को महाविद्यालयों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। रोहतक शहर के नागरिकों को लोकसभा आम चुनाव में भागीदारी के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से 16 अप्रैल को सुबह 6:30 बजे स्थानीय पुलिस लाइन से सोनीपत रोड़ स्थित सर छोटूराम स्टेडियम तक साइकिल रैली भी आयोजित की जायेगी।

स्वीप गतिविधियों के तहत सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के स्थानीय कार्यालयों जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी व रेडियो एवं प्रेस लाइजन अधिकारी कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई गई। पंचायत एवं विकास विभाग के जिला व खंड स्तर पर स्थित सभी कार्यालयों, सरकारी राशन के सभी डिपो, राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, पंडित नेकीराम राजकीय महाविद्यालय, वैश्य महाविद्यालय, सांपला स्थित राजकीय महाविद्यालय, जिला के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, खेल विभाग, सांपला नगरपालिका कार्यालय, सांपला स्थित सर छोटूराम राजकीय महिला महाविद्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय, मोखरा स्थित साक्षी मलिक राजकीय महिला महाविद्यालय, शिक्षा विभाग कार्यालय, अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय, दादा लख्मी चंद सुपवा विश्वविद्यालय, स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय कार्यालयों, नगर पालिका महम कार्यालय के अलावा अन्य कार्यालयों, सरकारी व निजी शिक्षण संस्थाओं में मतदाता शपथ दिलवाई गई। / 12/04/2024