मतदाता शपथ कार्यक्रम द्वारा ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए किया प्रेरित

मतदाता शपथ कार्यक्रम द्वारा ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए किया प्रेरित

रोहतक, गिरीश सैनी। आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारिता सुनिश्चित करने तथा ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से एमडीयू के टैगोर सभागार में मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अगुवाई में विवि के शिक्षकों, शोधार्थियों तथा विद्यार्थियों ने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। एमडीयू के स्वीप नोडल अधिकारी सुनित मुखर्जी ने मतदाता शपथ दिलवाई। सुनित मुखर्जी ने कहा कि मतदान करना प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक धर्म है।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने में प्रत्येक पंजीकृत मतदाता से मतदान करने का आह्वान किया। यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष डा. वेद प्रकाश की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम में रही। इस दौरान डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा समेत अन्य विवि अधिकारी, संकायों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।