स्वीप अभियान के तहत एमडीयू के संस्कृत, पालि एवं प्राकृत विभाग में मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित

स्वीप अभियान के तहत एमडीयू के संस्कृत, पालि एवं प्राकृत विभाग में मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत स्वीप अभियान के तहत एमडीयू के संस्कृत, पालि एवं प्राकृत विभाग में मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

एमडीयू के स्वीप नोडल अधिकारी एवं जनसंपर्क निदेशक सुनित मुखर्जी ने बताया कि संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीभगवान ने शपथ कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यार्थियों को मतदान के महत्व और इसकी अनिवार्यता बारे जानकारी दी। प्राध्यापक प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने विद्यार्थियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए बढ़चढ़ कर वोट डालें।

वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. बलवीर आचार्य के नेतृत्व में विभाग के प्राध्यापकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली और समाज तथा अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। इस दौरान डॉ. सुषमा नारा, डॉ. रवि प्रभात सहित विभाग के विद्यार्थी एवं स्टाफ मौजूद रहा।