स्वीप अभियान के तहत निरंतर मतदाताओं को मतदान के प्रति किया जा रहा है प्रोत्साहित

स्वीप अभियान के तहत निरंतर मतदाताओं को मतदान के प्रति किया जा रहा है प्रोत्साहित

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार के निर्देशानुसार जिला में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप अभियान के तहत निरंतर मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। विभिन्न विभागों द्वारा गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है तथा उन्हें मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलवाई जा रही है।

जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार के निर्देशानुसार अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप अभियान के नोडल अधिकारी नरेंद्र कुमार की देखरेख में विभागों द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जागरूकता गतिविधियां करवाई जा रही हैं। सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के स्थानीय कार्यालय द्वारा भजन पार्टी के माध्यम से भी मतदाताओं को आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान में बढ़-चढक़र भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा निरंतर विद्यालयों में प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही हैं। अटायल व कारौर गांव स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। नगर निगम द्वारा भी कचरा एकत्रित करने वाले वाहनों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान का संदेश दिया जा रहा है। एमडीयू परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में निदेशक जनसंपर्क  व मदवि के स्वीप नोडल अधिकारी सुनित मुखर्जी ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों एवं वॉलंटियर्स को मतदाता जागरूकता शपथ दिलवाई। स्थानीय वैश्य महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता एवं स्वीप की नोडल अधिकारी डॉ. रितू ने विद्यार्थियों को मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलवाई।