स्वीप अभियान के तहत मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

गांव डोभ-भाली में स्वीप के तहत रक्तदान शिविर आयोजित।

स्वीप अभियान के तहत मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप अभियान के नोडल अधिकारी नरेंद्र कुमार की देखरेख में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इस दौरान उपस्थितगण को मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाई जा रही है। 

 

उपायुक्त अजय कुमार के निर्देशानुसार स्वीप अभियान की गतिविधियों का शेड्यूल निर्धारित किया गया है। इस अभियान के तहत विभिन्न विभागों द्वारा आगामी 4 अक्टूबर 2024 तक जागरूकता गतिविधियां आयोजित करवाई जायेगी।

 

स्वीप अभियान के तहत जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा सचिव श्याम सुंदर की अध्यक्षता में डोभ-भाली गांव में रक्त शिविर का आयोजन किया गया। सोसायटी द्वारा आगामी 5 अक्टूबर तक मतदाता जागरूकता के लिए लगभग 25 रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर में रक्तदाताओं को विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। रक्तदाताओं को जागरूकता मतदाता शपथ भी दिलाई गई।