मतदाता विशेषकर युवा हर चुनाव में मताधिकार का अवश्य करें प्रयोग: डीसी धीरेंद्र खडग़टा
हिन्दू कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खडग़टा ने मतदाताओं विशेषकर युवाओं का आह्वान किया कि वे एक-एक मत का महत्व समझते हुए हर चुनाव में अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। हरियाणा विधानसभा चुनाव में कई बार एक-एक मत से हार-जीत का फैसला हुआ है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव प्रक्रिया में समय-समय पर किए गए बदलाव के परिणाम स्वरूप पारदर्शी व स्वतंत्र चुनाव के साथ-साथ यथाशीघ्र परिणाम घोषित करने में मदद मिली है।
उपयुक्त धीरेंद्र खडग़टा 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा श्रीलाल नाथ हिंदू कॉलेज के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित विद्यार्थियों को संबोंधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने स्किट के माध्यम से प्रत्येक मतदान में वोट करने का बखूबी संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों को जिला प्रशासन द्वारा ब्रांड एम्बैसडर बनाया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं व अन्य मतदाताओं को मतदान के महत्व को पहुंचाया जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि चुनाव में एक-एक मत बहुत महत्वपूर्ण होता है। सभी मतदाता बिना किसी भेदभाव के तथा सोच समझकर हर चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं के चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय हिस्सा लेने से लोकतंत्र मजबूत होता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि देश में चुनाव प्रक्रियाओं में निरंतर बदलाव किए गए है ताकि और ज्यादा पारदर्शिता लाई जा सके। वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के माध्यम से करवाए जा रहे मतदान के परिणामस्वरूप चुनाव के नतीजे मात्र कुछ घंटों में घोषित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि अमेरिका जैसे विकसित राष्ट्र में मतदान का परिणाम घोषित करने में काफी समय लगता है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की विश्वसनीयता को बार-बार साबित किया गया है। उपायुक्त ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में विद्यालय व महाविद्यालय स्तर पर आयोजित करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं, सर्वश्रेष्ठ बूथ स्तर अधिकारियों तथा चुनाव प्रक्रिया में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अधिकारी कर्मचारी, सर्वश्रेष्ठ सुपरवाइजर, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों, एनएसएस, एनसीसी तथा वाईआरसी के स्वयं सेवकों को सम्मानित भी किया।
हिन्दू शिक्षण संस्था की ओर से उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा एवं नगराधीश अंकित कुमार को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। संस्था के प्रधान सुदर्शन धींगड़ा ने सभी का स्वागत करते हुए भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के लंबे संघर्ष के बाद स्वतंत्रता प्राप्ति का वर्णन किया। उन्होंने सभी मतदाताओं का आह्वान किया कि वे हर चुनाव में अपने मताधिकार का जरूर प्रयोग करें। राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि महाविद्यालय में तीसरी बार इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत, एकल गीत, समूह गान तथा स्किट की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। इस दौराननगराधीश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार, संस्था के प्रधान सुदर्शन धींगड़ा, पूर्व प्रधान राजेश सहगल, प्राचार्य डॉ. अनिल तनेजा सहित प्राध्यापक एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व विद्यार्थी मौजूद रहे।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने उपस्थितगण को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलवाई।