वोटर अपने संवैधानिक अधिकार को समझें और अवश्य डालें वोटः सुनित मुखर्जी
रोहतक, गिरीश सैनी। मतदाता लोकतंत्र के ध्वज वाहक हैं, इसलिए हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान जरूर करें। यह उद्गार एमडीयू के निदेशक जनसंपर्क एवं एमडीयू स्वीप नोडल अधिकारी सुनित मुखर्जी ने राजनीति विज्ञान विभाग में आयोजित मतदाता शपथ कार्यक्रम में व्यक्त किए।
भारतीय चुनाव आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने राजनीति विज्ञान के विद्यार्थियों को 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान करने की शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर एक वोट महत्वपूर्ण है और मतदान करने से लोकतंत्र मजबूत होगा।
सुनित मुखर्जी ने कहा कि वोटर अपने संवैधानिक अधिकार को समझें और वोट डालने जरूर जाएं। उन्होंने कहा कि हर वोटर मतदान के दिन अपनी पहचान के लिए मतदाता पहचान पत्र या कोई अन्य शासकीय परिचय पत्र जरूर ले जाएं। राजनीति विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों से लोकतंत्र के पर्व का ब्रांड एंबेसडर बनकर घर-परिवार समेत समाज के प्रत्येक मतदाता को विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा। इस दौरान राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक- डॉ. ममता नरवाल, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. निशा, जनसंपर्क अधिकारी पंकज नैन सहित विभाग के शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।