पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ ली मतदाता शपथ
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विभाग में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी सार्थक संदेश दिया गया।
एमडीयू स्वीप नोडल अधिकारी एवं निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने बताया कि इस कार्यक्रम में रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रो. सेवा सिंह दहिया की अगुवाई में प्राध्यापकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में 5 अक्टूबर को वोट डालने की शपथ ली।
विभागाध्यक्ष प्रो. सेवा सिंह दहिया ने इस अवसर पर लोकतंत्र में मतदान को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने इस दौरान 11 पौधे लगाकर पर्यावरण बचाव की सार्थक पहल की। प्राध्यापक प्रो. एस.पी. वत्स, डॉ. प्रताप सिंह, डॉ. प्रोमिला, आईजी कुलदीप श्योराण ने भी संबोधित करते हुए मतदान एवं पौधारोपण की महत्ता पर प्रकाश डाला। मौजूद विद्यार्थियों ने वोट डालने की शपथ लेने के साथ-साथ पौधों को संभालने का भी संकल्प लिया।