बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर कराया मतदानः उपायुक्त अजय कुमार

प्रथम चरण में महम व गढ़ी-सांपला-किलोई के सभी चिन्हित मतदाताओं का करवाया जा चुका है घर से मतदान।

बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर कराया मतदानः उपायुक्त अजय कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान की सुविधा प्रदान की गई। दूसरे चरण में रोहतक विधानसभा के शेष 38 चिन्हित मतदाताओं तथा कलानौर विधानसभा के शेष 2 चिन्हित मतदाताओं के पोस्टल बैलेट से घर से मतदान करवाने के लिए टीमें घर-घर पहुंची।

उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि रोहतक विधानसभा में शेष 38 मतदाताओं के घर से मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा गठित टीमों ने घर-घर जाकर मतदान करवाया। इन टीमों ने 30 मतदाताओं का पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर से मतदान करवाया। इसी प्रकार कलानौर विधानसभा में शेष दो चिन्हित मतदाताओं के घर से मतदान के लिए टीम घर पहुंची। इनमें से एक मतदाता की मृत्यु हो चुकी है, जबकि दूसरा मतदाता किसी आवश्यक कार्य से घर से बाहर गया हुआ था। घर से मतदान की सुविधा के तहत संबंधित टीमों द्वारा दो बार ही घर-घर जाकर मतदान करवाने बारे हिदायत है। घर से मतदान की सुविधा आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान में शामिल करने के दृष्टिगत उपलब्ध करवाई जा रही है।