लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी: सुनित मुखर्जी 

विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलवाई

लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी: सुनित मुखर्जी 

रोहतक, गिरीश सैनी। लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी है। आगामी विधानसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को मत डालने के लिए प्रेरित करने का आह्वान शनिवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में स्वीप अभियान के तहत निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने किया। 

इस कड़ी में निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा अंग्रेज़ी विभाग में विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलवाई। उन्होंने विद्यार्थियों से स्वीप अभियान का वालंटियर बन ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को 5 अक्तूबर को निर्धारित हरियाणा विधानसभा चुनाव में मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने भारत में आम चुनाव तथा चुनाव के महत्व की भी संक्षिप्त चर्चा की। विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक मतदाता शपथ ग्रहण की। इस दौरान अंग्रेजी विभाग में प्रो. रश्मि मलिक भी मौजूद रही।