मतदान पार्टियां चुनाव सामग्री लेकर उत्साह और उमंग के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना

5 अक्टूबर को सुबह 7 से सायं 6 बजे तक होगा मतदान।

मतदान पार्टियां चुनाव सामग्री लेकर उत्साह और उमंग के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने जिला के मतदाताओं का आह्वान किया है कि वे हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत 5 अक्तूबर को चुनाव के पर्व में बढ़-चढक़र मतदान में भाग लें ताकि लोकतंत्र और सुदृढ़ हो सकें। चारों विधानसभाओं की सभी मतदान पार्टियां संबंधित मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं तथा इन पार्टियों द्वारा मतदान बूथ स्थापित कर लिए गए है। संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा मतदान पार्टियों को ईवीएम के प्रशिक्षण, चुनाव सामग्री व आयोग की आवश्यक हिदायत देकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। पोलिंग पार्टियां उत्साह और उमंग के साथ अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हुई।

उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि मतदान संपन्न होने के बाद मतदान पार्टियां चुनाव सामग्री लेकर रिटर्निंग अधिकारियों के पास जमा करवाएगी। मतदान के दौरान डैशबोर्ड पर मतदान प्रतिशत की जानकारी अपडेट की जाएगी, जिसके लिए सेक्टर अधिकारियों व पीठासीन अधिकारियों को आवश्यक हिदायत दी गई हैं। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों में मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित रहेगा तथा चुनाव एजेंट अपने मोबाइल फोन मतदान केंद्र में न लेकर आएं। उन्होंने कहा कि आयोग की हिदायतों अनुसार 5 अक्तूबर को मतदान से 90 मिनट पूर्व अर्थात 5:30 बजे हर मतदान केंद्र पर मतदान पार्टियों द्वारा मॉक पोल कराया जाएगा। मॉक पोल के बारे में सभी मतदान पार्टियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। मतदान सांय 6 बजे संपन्न होगा और यदि 6 बजे तक मतदाता मतदान केंद्र में पंक्ति में खड़े हुए है तो सभी मतदाताओं को स्लिप जारी कर सभी का मतदान करवाया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि जिला की चारों विधानसभाओं के लिए जाट शिक्षण संस्थाओं में स्ट्रांग रूम स्थापित किये गए हैं। महम-60 के लिए महारानी किशोरी जाट कन्या कॉलेज के बहुउद्देश्यीय हॉल में सहायक रिटर्निंग अधिकारी दलबीर फोगाट की अध्यक्षता में 217 मतदान पार्टियों, गढ़ी-सांपला-किलोई-61 के लिए जाट कॉलेज ऑडिटोरियम हॉल में सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुभाष चंद्र जून की अध्यक्षता में 227 मतदान पार्टियों, रोहतक-62 के लिए जाट हीरोज मेमोरियल एंग्लो वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सहायक रिटर्निंग अधिकारी आशीष कुमार की अध्यक्षता में 180 मतदान पार्टियों तथा कलानौर (अनुसूचित जाति)-63 के लिए सीआर कॉलेज ऑफ एजुकेशन के ब्लॉक-2 में सहायक रिटर्निंग अधिकारी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में 207 मतदान पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरित कर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यदि किसी मतदाता के पास फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो वह एपिक के अलावा आयोग द्वारा 11 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों का उपयोग करके भी मतदाता वोट डाल सकते हैं। इन दस्तावेजों में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्रीय, राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रमों या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज और आधार कार्ड शामिल हैं।