वीटीआईः पोस्टर मेकिंग में पंकज प्रथम, नेहा द्वितीय
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय वैश्य तकनीकी संस्थान में सोमवार को एक पेड़ मां के नाम विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। प्राचार्य सतीश जैन ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
इस प्रतियोगिता में पंकज प्रथम, नेहा दूसरे तथा नवीन तीसरे स्थान पर रहे। प्राचार्य ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। वैश्य शिक्षण संस्था के प्रधान नवीन जैन ने कहा कि विद्यार्थियों को इस विषय पर जागरूक करना जरूरी है ताकि वे पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे सकें। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक बिंदु सिंह, शालू गर्ग, पूजा त्यागी, जयंत शर्मा, रोहित जैन आदि मौजूद रहे।