लाढौत के राजकीय स्कूल को भेंट किया वाटर कूलर

रोहतक, गिरीश सैनी। महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट द्वारा गांव लाढौत के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक वाटर कूलर भेंट किया गया। बतौर मुख्य अतिथि, ट्रस्ट के चेयरमैन राजेश जैन ने शिरकत की। इस दौरान लाढौत व किलोई के स्कूली बच्चों को स्टेशनरी भी वितरित की गई।
मुख्य अतिथि, राजेश जैन ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा राजकीय विद्यालयों में विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, लेकिन इस तरफ और अधिक ध्यान दिए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ट्रस्ट ने यह मुहिम चलाई। प्राचार्य सरोज ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश गोयल, राजीव जैन, सुशील गुप्ता, देशराज बंसल, मुकेश गुप्ता, राजेंद्र गोयल, अशोक गुप्ता सहित स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।