स्वास्थ्य जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर में मानसिक बीमारी से निजात पाने के उपाय साझा किए
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस समिति द्वारा सीडीओई कांफ्रेंस हॉल में संचालित सात दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर में वीरवार को प्रथम सत्र में भारतीय पुनर्वास परिषद के मनोवैज्ञानिक नरेश जागलान ने मानसिक स्वास्थ्य बारे विशेष व्याख्यान दिया।
नरेश जागलान ने मानसिक स्वास्थ्य को महत्वपूर्ण बताते हुए मानसिक बीमारी से निजात पाने के उपाय साझा किए। उन्होंने आज की भागदौड़ भरी दुनिया में तनाव और चिंता के समुचित प्रबंधन के लिए प्रभावी रणनीतियों बारे विस्तार से बताया। नरेश जागलान ने दूसरे सत्र में मोबाइल से मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले बुरे प्रभावों बारे बताया तथा मोबाइल की लत से छुटकारा पाने के उपाय साझा किए।
तीसरे सत्र में फार्मेसी विभाग के अध्यक्ष एवं फैकल्टी ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के डीन प्रो. हरीश दूरेजा ने दवाओं के सुरक्षित उपयोग बारे महत्वपूर्ण जानकारी दी। प्रो. दूरेजा ने दवाओं के सही उपयोग, उनके भंडारण समेत अन्य महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की और हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स से परामर्श करने निर्धारित उपचार योजनाओं को अपनाने की महत्ता से अवगत करवाया।
यूथ रेड क्रॉस समिति की कार्यक्रम समन्वयिका प्रो. अंजु धीमान ने कार्यक्रम सत्रों की अध्यक्षता की। वाईआरसी काउंसलर डा. कविता ने आज के सत्रों का संचालन किया। वाईआरसी काउंसलर डा. धीरज खुराना तथा वाईआरसी कंसल्टेंट एमसी धीमान ने समन्वयन सहयोग दिया। इस दौरान वाईआरसी काउंसलर डा. कपिल कौशिक समेत प्रतिभागी वाईआरसी वालंटियर्स मौजूद रहे।