परिवार पहचान पत्र में पारिवारिक रिश्तों में शुद्घिकरण के लिए लिखेंगे सरकार कोः उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा
अमृत कॉलोनी निवासियों को पुलिस सहायता लेकर तुरंत पेयजल कनेक्शन जारी करे जनस्वास्थ्य विभाग।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि परिवार पहचान पत्र में पारिवारिक रिश्तों के शुद्घिकरण के बारे में सरकार को पत्र लिखा जाएगा ताकि परिवार पहचान पत्र में दर्ज गलत पारिवारिक रिश्तों को ठीक किया जा सके।
उपायुक्त ने अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह के साथ समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए स्थानीय अमृत कॉलोनी निवासियों की पेयजल कनेक्शन से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पुलिस सहायता लेकर पेयजल पाइप लाइन में तुरंत कनेक्शन करवाए ताकि इस एरिया के लोगों को पेयजल की आपूर्ति हो सके।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार नागरिकों की शिकायतों के निपटारे के लिए प्रति सप्ताह सोमवार व वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविर में प्राप्त शिकायतों का यथाशीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें। प्रत्येक शुक्रवार को सरकार द्वारा समाधान शिविरों की शिकायतों के निपटारे की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम समीक्षा की जाती है। उन्होंने समचाना निवासी की सड़क पर किए गए अनधिकृत निर्माण को हटाने की शिकायत की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पुलिस बल के साथ अनाधिकृत निर्माण को शीघ्र हटाए।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने जसिया गांव के निवासियों की जसिया-सांघी मार्ग पर बनाए गए नाले के विस्तार से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए कहा कि संबंधित विभाग द्वारा नाले का विस्तार करवाया जाएगा ताकि जल निकासी में सुविधा हो सके। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए गए नाले की नियमित रूप से सफाई करवाई जाए। उन्होंने सनसिटी निवासी की प्लॉट एरिया में शुद्घिकरण से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए जिला नगर योजनाकार को निर्देश दिए कि वे इस संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई करवाए। उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, परिवार पहचान पत्र में आय कम करने, सरप्लस भूमि इत्यादि से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निपटारे बारे निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने समाधान शिविर के दौरान लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य, पुलिस, पशुपालन, श्रम विभाग, कॉमन सर्विस सेंटर, एचएसआईआईडीसी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को लंबित शिकायतों का तुरंत निपटारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक को किलोई खरीद केंद्र से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए निर्देश दिए कि वे खरीद केंद्र से गेहूं उठान के समुचित प्रबंध करवाए। उन्होंने परिवार पहचान पत्र में दर्ज जाति को ठीक करवाने से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए कहा कि वे जाति से संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें ताकि परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण करवाया जा सके। उन्होंने परिवार पहचान पत्र से नाम हटवाने से संबंधित शिकायतों के बारे में क्रीड कर्मचारियों को निर्देश दिए।
स्थानीय सलारा मोहल्ला निवासी सुरेंद्र ने समाधान शिविर पहुंच कर उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा एवं अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार का उनकी गली में पेयजल पाइप लाइन बिछवा कर पेयजल पहुंचाने के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा, तहसीलदार राजेश कुमार, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता गगन पांडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपिका सैनी, जिला कल्याण अधिकारी रेनू सिसोदिया, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप कुमार, कृषि उपनिदेशक डॉ. सुरेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।