बूस्टिंग इम्युनिटी इन पोस्ट कोविड ऐज पर वैबीनार आयोजित
70 विद्यार्थियों व प्राध्यापकों ने इस वैबीनार में भाग लिया
जालन्धर: दोआबा कॉलेज कैम्पस में स्थित डी.सी. कालिजएट सी.सैक. स्कूल द्वारा बूस्टिंग इम्युनिटी इन पोस्ट कोविड ऐज पर वैबीनार का आयोजन किया गया जिसमें डॉ विनीत महाजन- चैस्ट फिजीशियन एनएचएस अस्पताल तथा डॉ आर.एस. बल-सर्जन बल अस्पताल बतौर वक्ता उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्नद प्रि. डॉ नरेश कुमार धीमान तथा डॉ विनीत मेहता-इन्चार्ज स्कूल व प्राध्यापकों ने किया । डॉ विनीत महाजन कोरोना महामारी के लक्षण, बचाव के तौर तरीकों तथा शरीर की इम्युनिटी को बूस्ट करने के तरीको के बारे में बताया । डॉ आर.एस. बल ने योगा के महत्व, हैल्थी लाईफ स्टाईल, पोजीटव इन्वायरमैंट तथा बढिय़ा नींद पर बल देते हुए कोरोना से लडऩे के लिए सभी को प्रेरित किया । 70 विद्यार्थियों व प्राध्यापकों ने इस वैबीनार में भाग लिया ।