दोआबा कॉलेज में इंटरनेट ऑफ थिंगस पर वैबीनार आयोजित
डॉ आशीष पायल- गुरू गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्त यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली रिसोरस पर्सन के तौर पर शामिल हुए
जालन्धर : दोआबा कॉलेज के कप्यूटर साईंस एवं आई.टी विभाग द्वारा इंटरनेट ऑफ थिंगस: बिलडिंग बलॉक फॉर इंण्डसटरी 4.0 पर वैबीनार का आयोजन किया गया जिसमें डॉø आशीष पायल- गुरू गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्त यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली रिसोरस पर्सन उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिन्नंदन प्रिं. डा. नरेश कुमार धीमान व डा. प्रदीप भण्डारी-विभागध्यक्ष ने किया।
डॉø आशीष पायल ने जानकारी देते हुए बताया कि आजकल सभी इंण्डस्टरीज़ ऑटोमेशन और समार्ट इंण्डस्टरीज़ के लिए आईओटी का भरपूर प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने आईओटी के माध्यम से समार्ट फॉरमिंग इन एग्रीकलचर, समार्ट मीटरिंग फॉर इलेकट्रीसिटी बिल और समार्ट ड्रोन फॉर टेंमपरेचर के प्रयोग के बारे मेें बताया।