दोआबा कॉलेज में योग के औष्धिक प्रयोग पर वैबिनार आयोजित
जालन्धर, 25 अक्टूबर, 2021: दोआबा कॉलेज की एल्यूमनी एसोसिऐशन द्वारा ए.आर होल्डिंगस, यू.के. तथा एस व्यासा योगा यूनीवर्सिटी बैंगलोर के सहयोग से एवं प्रिंसीपल डा. प्रदीप भंडारी की अगुवाई में योग के औष्धिक प्रयोग पर वैबिनार करवाया गया जिसमें डा. एन.के मंजूनाथ- प्रो वाईस चाँसलर एस.व्यासा यूनीवर्सिटी तथा श्री मनोज ठाकुर-एमडी व्यासा योगा सिंगापुर बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन ईवेंट कोर्डिनेटर राजीव राय-एमडी ए.आर होल्डिंगस,यू.के, डा. अविनाश बावा- संयोजक एल्यूमनी एसोसिऐशन, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया।
मुख्य मेहमानो का स्वागत करते हुए राजीव राय ने कहा कि आज के सट्रैस भरे दौर में योग की क्रियाएँ स्ट्रैस दूर करने में सकारात्मक भूमिका निभा सकती हैं तथा उन्होंने योग बतौर करियर बनाने के बारे में भी जानकारी दी। डा. अविनाश चंद्र ने कहा कि भारतीय संस्कृति में योग द्वारा कईं लाईलाज बिमारियों का निदान प्रदान करने कि क्षमता है जिसका जिक्र हमारे पुरातन गंथ्रों में किया गया है। डा. मंजुनाथ ने कहा कि योग विभिन्न बिमारियों जैसे कि डिप्रैशन, डायबीटीज़ व कैंसर का ईलाज एवं इनसे बचाव करने का सशक्त उपाय प्रदान करता है जिससे कि हम अपनी जीवन शैली में बदलाव कर न केवल इसको कंट्रोल कर सकते हैं बल्कि इससे निजात भी पा सकते हैं। मनोज ठाकुर ने अरोगया धाम तथा सिंगापुर में स्थित व्यासा योगा में करवाए जाने वाले विभिन्न योग से सबंधित कार्यों के बारे में प्रकाश डाला जिसका वह जापान व्यतमान व चाईना में भी संचालन करते हैं। डा. राकेश कुमार ने अतिथियों का धन्यवाद किया।