दोआबा कॉलेज में डाटा प्री-प्रोसेसिंग और एन्ड्रॉयड एैप डिवैल्पमैंट पर वैबीनार आयोजित
जालन्धर: दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट कम्प्यूटर साईंस एवं आई.टी विभाग द्वारा डेटा प्री-प्रोसेसिंग फॉर मशीन लर्निंग तथा एन्ड्रॉयड एैप डिवैल्पमैंट पर वैबीनार का आयोजन किया गया जिसमें डॉø अनुराधा चुग- गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्त यूनीविर्सिटी, न्यू दिल्ली तथा राहुल पुरी - एैमबिशन ऐजुकेशन हब बतौर रिसोरस पर्सन उपस्थित हुई जिनका हार्दिक अभिन्नंदन प्रिं. डा. नरेश कुमार धीमान व डा. प्रदीप भण्डारी-विभागध्यक्ष और 75 पार्टीसिपेंटस ने किया। डॉø अनुराधा चुग ने डेटा प्री प्रोसेसिंग टैक्नीकस के प्रयोग के बारे में विद्यार्थीयों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी और विद्यार्थीयों को मशीन लर्निंग को प्रेकटीकल तरीके से इसके उपयोग करने के टूल्स के बारे में भी बताया। उन्होने कोविड-19 महामारी के डेटा को मशीन लर्निंग के द्वारा प्री-प्रोसेस करने के बारे में भी अवगत करवाया।
राहुल पुरी ने एन्ड्रॉयड एैप डिवैल्पमैंट और एन्ड्रॉयड स्टूडियो तथा विभिन्न टर्मस जैसे एक्सएमएल, कान्सट्रैंटस व लेयआऊट के बारे में विस्तृत जानकारी दी । इसी के साथ विभाग ने कम्प्यूटर साईंस सोसाईटी की इंस्टालेशन सैरामनी का आयोजन किया जिसके अन्तर्गत विद्यार्थी सुशमित को प्रैसीडैंट, नीतिन को सीनियर वाईस प्रैसीडैंट, प्रिया को वाईस प्रैसीडैंट, राजा सैक्रेटरी, भक्ति और भावना ज्वाईंट सैके्रटरी व मौनाली फाईनैंस सैक्रेटरी नियुक्त किये गये । बाकी क्लास रिप्रेसेंटेटिवस को एक्सैक्टिव में लिया गया ।
इसमें प्रो. नवीन जोशी, प्रो. गुरमिसरण, प्रो. ओपिन्दर, प्रो. साक्षी व प्रो ज्योती भी उपस्थित रहे।