रोहतक पहुंची कारगिल यात्रा का स्वागत किया
रोहतक, गिरीश सैनी। शहीद सेवा दल द्वारा हरियाणा भर से होते हुए कारगिल यात्रा-2024 की शुरुआत 10 मई को सिरसा से की गई थी। यह यात्रा 26 जुलाई तक शहीदों की प्रतिमाओं व उनके परिवार व स्मारकों को नमन करते हुए कारगिल पहुंचेगी और कारगिल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होगी।
इसी कड़ी में रोहतक पहुंची इस यात्रा का वीरवार को स्थानीय एलपीएस बोसार्ड के प्रांगण में भव्य स्वागत किया गया। यात्रा संयोजक सावन सिंह ने एमडी राजेश जैन का आभार व्यक्त किया। इस यात्रा में लगभग 80 युवा भाग ले रहे हैं।
समाजसेवी राजेश जैन ने इस कारगिल यात्रा को झंडी दिखाकर शहर भ्रमण के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि सीमाओं पर पहरा दे रहे सैनिकों की वजह से ही हम सुरक्षित हैं और अमन-चैन की सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को प्रेरित करते हैं। इस दौरान राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल, दीपक, सेवाराम, देवेन्द्र, राज सिंह सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।