कांग्रेस के प्रत्याशी जब मर्ज़ी घोषित हों, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला : रणजीत सिंह
-कमलेश भारतीय
हिसार: भाजपा प्रत्याशी चौ रणजीत सिंह ने आज मीडिया के सामने ब्राह्मण समाज से माफी मांगते कहा कि ब्राह्मण तो देवता होते हैं और रामायण काल से इनका समाज में आदर है । उन्होंने कहा कि मेरा कोई ऐसा उद्देश्य नहीं था कि असामाजिक टिप्पणी करूं। यदि भूलवश ऐसा हुआ है तो मैं माफी मांगता हूं । ब्राह्मण समाज बहुत आदरणीय समाज है।
-भाजपा चार सौ पार का नारा लगा रही है। यह कैसे होगा?
-मोदी के व्यक्तित्व से, जो बहुत बड़ा है ।
-कांग्रेस ने अभी तक लोकसभा प्रत्याशी घोषित नहीं किये, इससे आपको फायदा है?
-नहीं। कोई फर्क नहीं पड़ता। न पड़ने वाला है।
-भाजपा पचहतर पार की आयु वालों को टिकट न देने का नियम भूल गयी?
-यह बात तो आप भाजपा से पूछो ।
-आपके चुनाव प्रचार पर अभी तक कैप्टन अभिमन्यु और कुलदीप बिश्नोई नज़र नहीं आये।
-अभी तो बहुत समय पड़ा है। किसी की मेरे से कोई नाराजगी नहीं। सभी आयेंगे आने वाले दिनों में।
-चौटाला परिवार से तीन तीन प्रत्याशी आने की चर्चायें हैं। क्या कहेंगे?
-पहले भी ऐसा होता आया है । चौटाला परिवार बहुत बड़ा परिवार है और हमारा सामाजिक संबंध बहुत बढ़िया है ।
इस अवसर पर रामचंद्र गुप्ता, संदीप यादव, सुरेंद्र सैनी व अन्य कार्कर्त्ता मौजूद थे।