हुड्डा जब मुख्यमंत्री थे तो युवाओं को कैसे मिलता था रोजगार, दीपेंद्र दे जवाब: सांसद डॉ अरविंद शर्मा 

महम के गांवों में सांसद ने किया जनसंपर्क अभियान। 

हुड्डा जब मुख्यमंत्री थे तो युवाओं को कैसे मिलता था रोजगार, दीपेंद्र दे जवाब: सांसद डॉ अरविंद शर्मा 

रोहतक, गिरीश सैनी। भाजपा सांसद एवं रोहतक लोकसभा प्रत्याशी डॉ अरविंद शर्मा ने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा से सवाल पूछते हुए कहा कि दीपेंद्र बता सकते हैं कि उनके पिता भूपेंद्र सिंह हुड्डा जब मुख्यमंत्री थे तो, युवाओं को रोजगार कैसे मिलता था और नौकरी लगती थी तो कितना भ्रष्टाचार उसके अंदर होता था। उन्होंने कहा कि आज वे लोग ईमानदारी से नौकरी देने की बात कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस कई गुटों में बटी हुई है और जो लोग किसी मुद्दे पर एक साथ नहीं बैठ सकते वो लोग प्रदेश को क्या दिशा देंगे। कांग्रेस झूठ का सहारा लेकर लोगों को बरगलाने का काम कर रही है, इस झूठ को अब बिकने नहीं देंगे। 
भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने रविवार को महम विधानसभा क्षेत्र के गांव गंगानगर, खेड़ी, फरमाणा, भैणी चंद्रपाल, बेड़वा, सैमाण, भैणी सुरजन, भैणी मातो सहित अन्य कई गांव में जनसंपर्क किया। इस दौरान सांसद ने कहा कि जनता कांग्रेस के कुशासन को नहीं भूली है और अब देश व प्रदेश में कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं बचा है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास पर पार्टी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश की जनता को प्रधानमंत्री मोदी पर अटल विश्वास है और 2024 में देश व प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनेगी। उन्होंने दोहराया कि भाजपा नेतृत्व वाली सरकार जनता से झूठे वायदे नहीं करती, बल्कि जनता की मांग पर जो घोषणाएं की हैं,उन्हें पूरा करके जनता को लाभ पहुंचाने में विश्वास करती है। सांसद शर्मा ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ता को पूरा मान सम्मान देती है। सांसद ने इंडिया गठबंधन पर कहा कि यह घमंडिया गठबंधन है, इसका कोई जनाधार नहीं दिखता। उन्होंने कहा कि मोदी-नायब सरकार ने अनेकों योजनाएं लागू की हैं जिनसे गरीबों को लाभ मिल रहा है। गरीब परिवार मोदी-नायब सरकार की योजनाओं के जरिए समाज की मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान और चिरायु योजना ने गरीबों को बीमारी के समय खर्चें की चिंता से मुक्त किया है, अब गरीब व्यक्ति 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री में करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में बिना पर्ची और खर्ची के एक लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है।