किसकी शादी और कौन दीवाने?
-कमलेश भारतीय
देश में एक पूरी शादी भी नहीं बल्कि आधी अधूरी प्री बैडिंग की ऐसी चर्चा है मानो यह देश के आर्थिक गुरु के वंशज की बहुत बड़ी सेरेमनी हो और जिसको जाने बिना आदमी अधूरा सा, अनपढ़ सा माना जायेगा । सच में, मैं ऐसा ही अनाड़ी हूँ । कई दिन लग गये यह समझने में कि आखिर देश में यह कौन सा सबसे तीव्र गति का भूचाल आ गया है और मैं केसे अनजान बना बैठा रह सकता हूँ । हर कहीं, जहाँ देखो वहीं इस आधी अधूरी शादी यानी प्री बैडिंग की चर्चा है । कहीं तो किसी विदेशी बाला के करोड़ों करोड़ों रुपये के ठुमकों के चर्चे हैं तो कभी तीन तीन खान कलाकारों के डांस के धमाल हैं और कहीं हमारे केसरिया ने भी रंग बिखेरे हैं यानी कलाकारों में एक होड़ सी लग गयी इस प्री बैडिंग शो में अपना शो दिखाने की । हर बात, हर चीज़ पर करोड़ों करोड़ों रुपये से कम कोई बात ही नहीं तो बताइये देश को गरीब कहने वाली विदेशी बाला यहां नाचने क्यों आई? यदि देश के किसी नागरिक के पास इतना पैसा है तो वे प्रधानमंत्री कोष में दे दे, जो देश के काम आये या कि पैसे का ऐसा फूहड़ प्रदर्शन करे कि आम नागरिक बेचारा प्रतिदिन अपने अहसास ए कमतरी में ही सिर नीचा किये बैठा रहे कि मैं अपनी बेटी या बेटी की शादी कैसे करूंगा? डूब मरने को हो जाऊंगा जब ऐसा आयोजन नहीं कर पाऊंगा । वैसे भी आजकल प्री बैडिंग के साथ साथ प्री लेडीज संगीत और प्री बैडिंग शूट न जाने कितने कितने तरह के नये रस्मों रिवाज शुरू हो गये हैं कि अब तो भाग कर कोर्ट कचहरी जाकर शादी करवाने में ही मज़ा और भला है । इतने सारे प्री बैडिंग त्योहार मनाते मनाते कहीं असली बेडिंग तक पौं ही न बोल जाये आम आदमी की ! कहीं दुल्हा दुल्हन रूठ ही न जायें पर ऐसे घर नहीं महल में आकर कौन बाला रूठेगी?
समझ नहीं आ रहा यह प्री बैडिंग किसका आइडिया है और एक बात तो है कि यह आइडिया बैठे ठाले बड़े पैसे वालों का नया दिल लगाने का शगल है ! नाचो, गाओ, झूमो और बस फोटोग्राफर को डांस कर कर दिखाओ । यह सब समाज को क्या दिशा दे रहे हैं और मध्यवर्गीय समाज को कौन सी नयी परंपराओं की ओर खींच ले जा रहे हैं ? पैसे का प्रदर्शन ही क्या प्री बैडिंग का मुख्य आइडिया है? हर बड़ा एक्टर समय निकाल कर इस प्री बेडिंग शो में चेहरा दिखाने जरूर पहुँच रहा है ताकि उसके महानायक होने पर किसी को कोई शक न रहे ! अभी तो प्री बैडिंग है भाई! आगे आगे देखिये होता है क्या! प्री बैडिंग भी कोई एक दो दिन चलने वाला शो नहीं है बल्कि सबको मौका मिल सके अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का, इतना लम्बा रखा है । आखिर शादी तो एक ही दिन का खेल है, उसे तो कैसे लम्बा खींचें तो यही तरीका है कि प्री बैडिंग को ही खींच कर ले लो ! तो जम कर नाचो आप भी और एक वीडियो पोस्ट कर दो कि हम भी झूम के नाचे आज ! वैसे जिसका पैसा उसकी मर्ज़ी, हमारी सलाह का क्या काम और हम बेगानी प्री बैडिंग में अब्दुल्ला कौन?