महिलायें कठघरे में क्यों?
-*कमलेश भारतीय
-हे वत्स संजय । आओ । आज के चुनाव महाभारत का आंखों देखा हाल सुनाओ । महाराज धृतराष्ट्र ने संजय को अपनी सुसज्जित बैठक में प्रवेश करते ही कहा । आओ आसन ग्रहण करो और जानकारी दो मुझे । महाराज धृतराष्ट्र ने संजय के कंधे को थपथपाते कहा ।
-महाराज । अन्यथा न लीजियेगा । जैसे अपने भरे दरबार में महारानी द्रौपदी का अपमान हुआ था, बिल्कुल उसी तरह चुनाव महाभारत में महिलाओं का अपमान किया जा रहा है ।
-हैं? ऐसा हो रहा है संजय ? नारी का अपमान ?
-जी महाराज । ऐसा ही हो रहा है , हरियाणा जो ठहरा महाभारत की प्राचीन रणभूमि ।
-बताओ तो सही कुछ, उत्सुकता क्यों बढ़ाये जा रहे हो?
-महाराज युधिष्ठिर । अपने हरियाणा में एक चुनाव क्षेत्र है कलायत । वहां कांग्रेस सांसद जयप्रकाश अपने बेटे विकास को कांग्रेस पार्टी से टिकट दिलवाने में सफल रहे और अति उत्साहित होकर एक महिला प्रत्याशी को लक्षित कर टिप्पणी कर दी कि लिपस्टिक और पाउडर लगाने से कोई नेत्री बन जाती है भला । बस, यह मामला तूल पकड़ गया । विपक्ष को तो मुद्दा चाहिए था , बैठे बिठाये मिल गया, महाराज ।
-फिर क्या हुआ आगे ?
-आगे नहीं महाराज बल्कि विपक्ष पीछे किरण चौधरी पर की गयी टिप्पणी भी गढ़े मुर्दे की तरह उखाड़ लाया और कहा कि जयप्रकाश माफी मांगें । महाराज । आजकल प्राचीन समय तो है नहीं कि द्रौपदी का अपमान हो जाये तो कोई आगे नहीं आये । अब तो झट से महिला आयोग संज्ञान लेने आगे आ जाता है ।
-तो आगे क्या हुआ? कुछ और बताओ न ।
-आगे तो नैना चौटाला भी अद्भुत बात बोल गयीं ।
-किसके बारे में ?
-जजपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री अनूप धानक के बारे में ।
-क्या कह दिया संजय?
-महाराज धृतराष्ट्र नैना को अनूप के जजपा छोड़ने पर क्रोध आ गया और उन्होंने कह डाला कि अनूप धानक तो काला नाग है ।
-अरे । ऐसे कैसे कह दिया ?
-कह कर बोलीं कि मैं मां हूँ, अनूप को बेटा मानती हूँ, बेटे पर क्रोध आया तो कह दिया ।
-कोई और प्रसंग सुनाओ संजय ।
-महाराज ।
-कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने का खेल तो चल ही रहा है, उपमुख्यमंत्री पद के दावेदार भी मैदान में दिखने लगे हैं ।
-कौन कौन भला?
-पहले तो दक्षिण हरियाणा से चिरंजीव यादव ने दावा ठोका, अब फरीदाबाद से नीरज शर्मा भी उपमुख्यमंत्री पद पर अपना दावा कर रहे हैं ।
-क्या भाजपा शिविर में भी ऐसी कोई स्थिति है?
-बिल्कुल महाराज । अपने दाढ़ी वाले बाबा यानी अनिल विज मुख्यमंत्री पद से कम कुछ लेने को तैयार नहीं जबकि नायब सिंह सैनी को भाजपा मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर चुकी हैं । वे भाजपा के पोस्टर ब्बाॅय हैं ।
-आगे क्या दृश्य है संजय ?
-महाराज । अब युद्ध में गति बढ़ने वाली है और बढ़ती जा रही है। भाजपा के बुलडोजर बाबा यानी योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पधार चुके हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह फिर आने वाले हैं । कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे व प्रियंका गांधी हरियाणा के युद्ध में सभी सवालों के तीर तरकश के साथ आने वाले हैं ।
-ठीक है संजय । अब बाकी जानकारी कल ले लूंगा । आप चलिये । कल प्रात: आना ।
-ठीक है, महाराज । और संजय बाहर निकल आये । यानी महाभारत के रिपोर्टर संजय ।
-*पूर्व उपाध्यक्ष, हरियाणा ग्रंथ अकादमी ।