किसानों के समर्थन में देंगे धरना, कोआर्डिनेशन कमेटी बनाई

किसानों के समर्थन में देंगे धरना, कोआर्डिनेशन कमेटी बनाई

चरखी दादरी, गिरीश सैनी। शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों के साथ हो रही ज्यादती के खिलाफ और एमएसपी समेत अन्य मांगों को लेकर केंद्र सरकार के उदासीन रवैये के चलते इलाके की खापें एकजुट हो फिर से सक्रिय हो गई हैं। स्वामी दयाल धाम पर वीरवार को आयोजित एक विशेष बैठक में विभिन्न खापों, व्यापारी, कर्मचारी, सामाजिक और किसान संगठनों ने कोआर्डिनेशन कमेटी बनाकर किसानों के समर्थन में धरना देने का फैसला लिया।

सर्वजातीय फौगाट खाप 19 के प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में वक्ताओं ने जमकर गठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार किसानों को अकेला समझने की भूल ना करे। उन्होंने कहा कि इलाके के लोगों ने तेरह महीने चले किसान आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी और अब भी इस आंदोलन में जमकर साथ देंगे। वक्ताओं ने संयुक्त किसान मोर्चा नेताओं से भी एकजुटता का आह्वान किया।

इससे पहले शंभू बॉर्डर पर शहादत देने वाले किसानों के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में 51 सदस्यों की एक कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से जिले में जल्द ही धरना देने का फैसला किया गया। धरने के स्थान और समय के निर्धारण के लिए कमेटी की बैठक 24 फरवरी को होगी।  इस दौरान पूर्व सीपीएस रणसिंह मान, सांगवान खाप 40 के सचिव नरसिंह डीपीई, श्योराण खाप 25 के प्रधान बिजेंद्र श्योराण, चिड़िया खाप के प्रधान राजबीर शास्त्री, किसान नेता राजू मान, सुरेश फौगाट सहित अन्य ने भी संबोधित किया।

 

बैठक में धर्मपाल चेयरमैन महराणा, मास्टर रघुबीर सिंह श्योराण, जयप्रकाश सभ्रवाल, वीरेंद्र पप्पू, धनराज कुंडू, सतबीर चौहान, नरेंद्र दहिया, बबलु श्योराण, रिम्पी फौगाट, महिपाल फोगाट, डॉक्टर अमित, छोटू फोगाट, नत्थूराम फोगाट, सीताराम फौगाट, अभिषेक, मोंटी, अनिल सरपंच कमोद, डॉक्टर चंदन सिंह, ईश्वर, राज कपूर, विजयपाल रावलधी, सतीश कमोद, विनोद फोगाट सरपंच, करतार सरपंच कासनी, आशीष सरपंच मिसरी, धर्मबीर सरपंच घसोला, मुंशी, शमशेर लोहरवाड़ा, जिले सिंह सरपंच पातुवास, महेंद्र, भल्ले खेड़ी सनवाल, बलजीत, करतार सरपंच बलकरा, रामकुमार बीईओ मकड़ाना, महासिंह ठेकेदार, शिव कुमार शर्मा, विनोद मोड़ी, राकेश, सचिन, मंदीप, कला सिंह, अशोक पूर्व सरपंच ढाणी फौगाट, जगदीश गोठड़ा, राजेंद्र पूर्व सरपंच, सूरजभान शर्मा मकड़ानी, सोनू टिकाण समेत अनेक गणमान्य मौजूद रहे।