पूरे भारत का भ्रमण कर वकीलों को आ रही समस्याओं का करेंगे समाधानः डॉ. आदिश चंद्र अग्रवाल
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अग्रवाल का हुआ स्वागत।
रोहतक, गिरीश सैनी। भारतीय सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट की बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ ज्यूरिस्ट्स एवं आल इंडिया बार एसोसिएशन के चेयरमैन सीनियर एडवोकेट डॉ. आदिश चंद्र अग्रवाल का पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, पंचकूला बार एसोसिएशन एवं अंबाला में भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर डॉ. आदिश चंद्र अग्रवाल को इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ ज्यूरिस्ट्स (यूथ विंग) की र से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट डॉ. अनमोल रत्न सिद्धू, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रधान जीबीएस ढिल्लों, पंजाब हरियाणा बार काउंसिल के चेयरमैन सुवीर सिद्धू, सीनियर एडवोकेट एसके गर्ग नरवाना, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य प्रताप सिंह, जीसी धुरीवाला, एडवोकेट विशाल गर्ग नरवाना, एडवोकेट लेखराज शर्मा, एडवोकेट सुमित जैन रतिया, नीरज दत्त गौड़, सागर शर्मा, निखिल वत्स, लक्ष्य गोयल, अभिषेक गौतम, विनीत सिंह, रजत श्योकंद, सौरभ श्योराण, निपुण भारद्वाज, डॉ दीपक जिंदल, नितिन सचदेवा, अरुण चंद्र शर्मा सहित अनेक वकील मौजूद रहे।
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. आदिश सी अग्रवाल ने कहा कि वह पूरे भारत का भ्रमण कर वकीलों को आ रही समस्याओं का केंद्रीय स्तर पर निपटारा करवाने के लिए कार्य करेंगे। उनकी प्राथमिकता वकीलों में हित में सुप्रीम कोर्ट एवं बार काउंसिल ऑफ इंडिया से तालमेल बैठाकर कार्य कराना रहेगी। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि कानून का पेशा अत्यंत महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील है, जिसमें आम लोगों के प्रति न्याय करने की क्षमता एवं प्रतिबद्धता अधिक होती है। प्रत्येक अधिवक्ता को इसका निर्वहन बहुत ही जिम्मेदारी, ईमानदारी व सजगता से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बार और बेंच के बीच एक संतुलन होना बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु मौजूदा 65 वर्ष से बढ़ाकर 68 वर्ष की जाए। इसी प्रकार हाईकोर्ट के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष की जानी चाहिए। जिला न्यायपालिका में इसे 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष किया जाना चाहिए ।
आईसीजे के यूथ विंग प्रधान एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने कहा कि हरियाणा के लिए बहुत गर्व की बात है कि पहली बार हरियाणा से कोई अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का प्रधान निर्वाचित हुआ है। ज्ञात रहे कि डॉ. आदिश अग्रवाल मूल रूप से रोहतक के निवासी हैं।