प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रेनू, भूमिका, सपना, श्रुति तथा भाषण प्रतियोगिता में कीर्ति, तन्नू व अक्षिता रहे विजेता
जिला प्रशासन के सहयोग से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो के नारनौल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा स्थानीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय एकीकृत संचार और आउटरीच कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में आस्था प्ले स्कूल के बच्चों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। इस दौरान अनेक जनकल्याण योजनाओं बारे वक्तव्य भी हुए। कार्यक्रम में कॉलेज के फैकल्टी मेंबर्स द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव विषय पर भाषण भी दिए गए।
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला प्रशासन के सहयोग से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो के नारनौल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा स्थानीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय एकीकृत संचार और आउटरीच कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में आस्था प्ले स्कूल के बच्चों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। इस दौरान अनेक जनकल्याण योजनाओं बारे वक्तव्य भी हुए। कार्यक्रम में कॉलेज के फैकल्टी मेंबर्स द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव विषय पर भाषण भी दिए गए।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि नगराधीश मुकुंद तंवर, डीडीपीओ जितेंद्र शर्मा व जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपिका सैनी ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि को रूप में कॉलेज प्राचार्य सविता परुथी व जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी संजीव सैनी उपस्थित रहे। डीडीपीओ जितेंद्र शर्मा ने उपस्थितगण को पंचप्रण शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के उपजिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र खत्री, महिला आश्रम की अधीक्षक कमलेश तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की वक्ता मंजू भी मौजूद रहे। वक्ताओं ने भूमि स्वामित्व योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नई शिक्षा नीति, पोषण अभियान, महिलाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी।
इस मौके पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की विजेता रेनू, भूमिका, सपना, श्रुति, वर्षा, जन्नत, प्रीति, दिशु, विनोद को पुरस्कृत किया गया। स्वतंत्रता संग्राम संबंधी आयोजित भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं में कीर्ति को प्रथम, तन्नू को द्वितीय, कीर्ति को तृतीय व अक्षिता को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।