बेंगलुरु में आयोजित अंडर 19 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में हरियाणा की अनमोल ने रजत, उन्नति और मयंक ने जीता कांस्य पदक
शानदार प्रदर्शन करने वालों को देवेंद्र सिंह व अजय सिंघानिया ने दी बधाई।
रोहतक, गिरीश सैनी। हाल ही में बेंगलुरु में आयोजित अंडर 19 जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में हरियाणा के होनहार युवाओं ने दमदार खेल दिखाते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस राष्ट्रीय स्पर्धा में देश भर से आए बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ चुनौती पूर्ण मुकाबले में हरियाणा के तीन खिलाडियों ने पदक जीत कर पूरे प्रदेश के खेल प्रेमियों को गर्व अनुभव कराया है। यह जानकारी देते हुए बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के उपाध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने बताया कि बैंगलुरू में आयोजित नेशनल टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए अनमोल खरब ने शानदार खेल प्रदर्शन किया। खिताबी जीत से जरा सा चूकते हुए अनमोल ने इस राष्ट्रीय स्पर्धा में रजत पदक जीता। इसी प्रकार उन्नति हुड्डा ने इस स्पर्धा के गर्ल्स सिंगल में कड़ा मुक़ाबला करते हुए हरियाणा के लिए कांस्य पदक जीता। हरियाणा के ही एक अन्य खिलाड़ी मयंक राणा व उनके जोड़ीदार ने ब्वायज डबल मुकाबले में कांस्य पदक हासिल किया।
हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान देवेंद्र सिंह (रिटायर्ड आईएएस) तथा बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के उपाध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश भर के युवा इस खेल में आगे आ रहे है, वो काफ़ी सराहनीय है। हालांकि अभी भी इस क्षेत्र में और अधिक कार्य किए जाने की आवश्यकता है। हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन इसके लिए दिन रात प्रयासरत है।