पांच दिवसीय जूनियर रेडक्रॉस शिविर के चौथे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता सम्मानित

पांच दिवसीय जूनियर रेडक्रॉस शिविर के चौथे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता सम्मानित

रोहतक, गिरीश सैनी। जूनियर रेडक्रॉस शिविर के चौथे दिन वीरवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी चंडीगढ़ के वाइस चेयरमैन अंकुश मिगलानी ने शिविर में शिरकत की। उन्होंने कहा कि यदि सामाजिक क्षेत्र में पहला कदम रखना है तो विद्यार्थियों के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी इसके लिए एक सही माध्यम है।

स्थानीय गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल में उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से पांच दिवसीय जूनियर रेडक्रॉस शिविर आयोजित किया जा रहा है। अंकुश मिगलानी ने कहा कि रेडक्रॉस समिति विश्व का पहला ऐसा संगठन है, जिन्हें नोबेल पुरस्कार भी दो से अधिक बार मिले हैं।

उन्होंने इस दौरान सभी युवाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। उन्होंनेविद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से लगाए गए नेत्र जांच शिविर का भी निरीक्षण किया।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर ने बताया कि इस कैंप में जिला के 20 से अधिक स्कूलों के 100 से अधिक विद्यार्थी और काउंसलर भाग ले रहे हैं। इस दौरान प्राचार्य रजनीश शर्मा, नेत्र रोग चिकित्सक दिनेश शर्मा, डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग ऑफिसर रवि दत्त,  प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीति, तान्या सहित विभिन्न स्कूलों से काउंसलर एवं अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।