हार-जीत तो खेल का हिस्सा, भाग लेना महत्त्वपूर्ण हैः मेयर मनमोहन गोयल
रोहतक, गिरीश सैनी । उत्तर पूर्व क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला कुश्ती चैंपियनशिप 2023-2024 वीरवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय खेल परिसर में प्रारंभ हुई। इस चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में मेयर मनमोहन गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह बतौर उद्घाटन समारोह अध्यक्ष उपस्थित रहे।
मुख्यातिथि मेयर मनमोहन गोयल ने कहा कि हरियाणा में खेल को पूरा प्रोत्साहन दिया जाता है। उन्होंने एमडीयू को इस खेल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी। प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्समैनशिप की भावना बहुत जरूरी है। हार-जीत तो खेल का हिस्सा है, खेल में भाग लेना महत्त्वपूर्ण है।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा पूरे देश का खेल हब है। एमडीयू हरियाणा का खेल हब है। हरियाणा सरकार की प्रगतिशील खेल नीति की सराहना करते हुए कुलपति ने कहा कि इस प्रभावी नीति की वजह से हरियाणा के खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। कुलपति ने कहा कि एमडीयू में खेल इकोसिस्टम को बेहतरीन बनाने के लिए स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तारण किया जाएगा।
निदेशक खेल प्रो. आरपी गर्ग ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य अतिथि मनमोहन गोयल तथा कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने ध्वजारोहण किया। उद्घाटन समारोह में प्रतिष्ठित कुश्ती खिलाड़ी अर्जुन अवार्डी अशोक कुमार, ओलंपियन कुश्ती खिलाड़ी सीमा बिसला, कुश्ती खिलाड़ी सोनम मलिक को सम्मानित किया गया। एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के पर्यवेक्षक विरेन्द्र मलिक तथा कुश्ती रेफरी सत्यदेव मलिक को भी सम्मानित किया गया।
मंच संचालन अजय कुमार ने किया। इस मौके पर शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. कुलताज सिंह, उप निदेशक खेल डॉ. शंकुतला बैनीवाल, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वाति सिंह, कुश्ती प्रशिक्षक राजकुमार हुड्डा समेत अन्य खेल प्रशिक्षक, प्रतिभागी टीमों के इंचार्ज, मैनेजर, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे।